Ranchi news in hindi

Page 1

×æñâ× रांची 24.8 21.8

जमशेदपुर 33.0 32.6

बोकारो 30.1 25.1

¥ÂÙè ÚU梿è

बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की भी संभावना है।

527 वित्त रहित स्थापनानुमित हाई स्कूलों

डाल्टनगंज 30.4 25.9

को दो साल का अवधि विस्तार दिया गया है।

रांची

B

जोहार

आज कोयला तस्करी की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

रांची| मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को निगरानी ब्यूरो की समीक्षा करेंगे। इसमें कोयला तस्करी का मामला केंद्र में रहेगा। समीक्षा के मुख्य विषय वस्तु पांच प्रमंडलों में प्रमंडलीय कार्यालय खोलने में मैन पावर की समस्या, संसाधन की कमी के कारण लंबित केसों का समय पर निष्पादन नहीं होना आदि होगा। सीएम की समीक्षा को लेकर बुधवार को निगरानी ब्यूरो के शीर्ष अफसरों ने मामलों से संबंधित फाइलों को दुरुस्त किया। समीक्षा में सीएम के समक्ष निगरानी ब्यूरो में टॉप लेबल के अफसरों की कमी की समस्या रखी जाएगी।

न्यूज यू कैन यूज

सभी हाई स्कूलों में होगी स्काउट गाइड की स्थापना

रांची| मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने सभी हाई स्कूलों में स्काउट गाइड की स्थापना करने का निर्देश जारी किया है। प्रधान सचिव के निर्देश पर डीईओ शिव चरण मरांडी ने जिले के सभी कोटि के हाई स्कूलों (कस्तूरबा विद्यालय सहित) के प्रधानाध्यपकों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर इसकी स्थापना करते हुए इसे क्रियाशील करें। इसकी स्थापना करते हुए स्काउट गाइड कोष के लिए हाई स्कूल के प्रत्येक छात्र से पांच रुपए और मध्य विद्यालय के प्रत्येक छात्र से तीन रुपए शुल्क लेने का भी निर्देश दिया गया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि स्काउटर और गाइडर को स्काउट गाइड कोष से प्रति माह पारिश्रमिक दिया जाएगा। बेसिक कोर्स उत्तीर्ण को 50 रुपए, एडवांस कोर्स उत्तीर्ण को 75 रुपए और हिमालय उड बैज उत्तीर्ण को 100 रुपए दिया जाएगा।

आरयू में एमबीए परीक्षा तिथि घोषित, 19 से शुरू

रांची| रांची यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर (न्यू और ओल्ड बैच) की परीक्षा तिथि बुधवार को घोषित कर दी गई। फोर्थ की परीक्षा 19, 21, 23, 25, 27, 29 अगस्त, एक, तीन और पांच सितंबर को होगी। सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 20, 22, 26, 28, 30 अगस्त और दो सितंबर को होगी। परीक्षा डोरंडा कॉलेज में एक से चार बजे तक होगी।

आवागमन

अापके शहर में खास

पौधरोपण

@ स्थान > हिलटॉप स्कूल बरियातू में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। समय > िदन के 10 बजे।

रक्षाबंधन उत्सव

@ स्थान > वनवासी कल्याण परिसर में रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन। समय > िदन के 11.00 बजे।

फ्रेशर्स डे

@ स्थान > एक्सआईएसएस में फ्रेशर्स डे मनाया जाएगा। समय > िदन के 2.00 बजे।

टैलेंट हंट

@ स्थान > जसकोन प्लाजा में टैलेंट टेक्नोलॉजी हंट प्रोग्राम होगा। समय > िदन के 3.00 बजे।

िबजली कट

आज चार घंटे होगी कटौती

रांची| आईटीआई सबस्टेशन अंतर्गत 11 केवी बैंक कॉलाेनी फीडर बुधवार को दिन के 12 बजे से शाम के 4 बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण काजू बगान, ओटीसी ग्राउं​ंड, राधा नगर, आनंद नगर, पंडरा, तेल मिल गली, लक्ष्मी नगर और आस-पास के क्षेत्रों में चार घंटे बिजली बाधित रहेगी। इधर, बुधवार को भी जेएसईबी से 328 तथा सेंट्रल सेक्टर से 578 मेगावाट बिजली राज्य को मिली। ऐसे में कुल डिमांड 949 मेगावाट की तुलना में 906 मेगावाट बिजली ही उपलब्ध हो सकी। कम बिजली मिलने से लोड शेडिंग करनी पड़ी।

खास खबरें

हरमू सरना स्थल पर बननेवाली चहारदीवारी का सीएम ने किया शिलान्यास।

रांची- पेज 7

चीफ जस्टिस आर बानुमति ने हाईकोर्ट के न्यूजलेटर का लोकार्पण किया।

रांची- पेज 8

2

गुरुवार. 7 अगस्त, 2014

लुटेरा पकड़ा गया, फरार हुआ फिर बच्चे ने पकड़वा दिया

आईजी के चालक से बाइक लूटने वाला हुआ गिरफ्तार तो बारिश से भीगे कपड़े बदलवाने चोर के घर ले गई थी पुलिस { लुटेरे ने एक पुलिसकर्मी को लूटने सूंघ गया। सस्पेंड होने की आशंका से उनके पसीने छूटने लगे। का भी किया था प्रयास भास्कर संवाददाता | रांची बड़ा सा बड़ा सवाल जब बड़े गोल कर जाएं, तो छोटे की अकल काम आ जाती है। बुधवार को ऐसा ही हुआ। सुबह-सुबह जब दो लुटेरे को डोरंडा पुलिस जगन्नाथपुर थाना ले जा रही थी, तो भीग जाने के कारण एक अपराधी अनूप ने कपड़ा बदलवाने की बात कही। पुलिसकर्मी अनूप को उसके घर ले गए। लेकिन पुलिस की जीप से उतरते ही वह भाग निकला। इसके बाद तो पुलिसकर्मियों को सांप

आनन-फानन सूचना मिलने पर डोरंडा थानेदार समेत सारे पुलिसकर्मी भवानीपुर स्थित अनूप के घर पहुंचे। पर घरवालों ने भी कुछ नहीं बताया। इसी बीच थानेदार ने एक बालक से पूछा कि किसी को भागते देखा है क्याω उसने मां की डांट के बावजूद दीवार की ओर आंखों ही आंखों में इशारा कर दिया। इसके बाद थानेदार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ दीवार पर चढ़े। दूसरी ओर अधूरा बना हुआ मकान दिखा। पुलिसकर्मी दीवार पर चढ़ने और उतरने में चोटिल भी हो गए। पर घास के बीच में छुपा हुआ अनूप पकड़ लिया गया। जगन्नाथपुर थाने में पकड़कर लाए गए आरोपी को पकड़े एक पुलिसकर्मी।

चूहे खा रहे कपड़े-जूते

90 लाख की खेल

सामग्री तीन साल पहले खरीदी गई थी

खिलाड़ी तरस रहे 2 साल

से नहीं मिली है खिलाड़ियों को किट

आदिल हसन | रांची

झारखंड में खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ की दास्तान हैं ये तस्वीरें। मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के एक कमरे में खिलाड़ियों के कपड़े-जूते यानी किट धूल खा रही हैं या चूहे खा रहे हैं। वहीं, खेल विभाग के आवासीय और डे-बोर्डिंग सेंटर के खिलाड़ियों को दो साल से खेल सामग्री या किट नहीं दिए गए। तीन साल पहले इन पर करीब 90 लाख रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन, खिलाड़ी पुराने समान और किट से काम चलाने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि राज्य में 104 डे-बोर्डिंग और 28 आवासीय स्पोर्ट्स सेंटर हैं।

एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के एक कमरे में पड़े खिलाड़ियों की किट के कपड़े।

फोटो : वसीम

रखे-रखे खाली हो रहे डिब्बे

रिफंड मिलने के आसार बढ़े : चैं ब र नए विधेयक का व्यवसाियों ने किया स्वागत चैंबर अध्यक्ष बिकास कुमार सिंह ने टैक्स रिफंड के तहत फंसे रुपए की वापसी के लिए लाए गए विधेयक के पारित होने का चैंबर ने स्वागत किया है। इस विधेयक के पास होने से सभी वर्ग के लोगों को फायदा होगा। पहली बार व्यवसायियों और उद्यमियों के फंसे करोड़ों रुपए प्राप्त हो सकेंगे। वैट लागू होने के बाद जिन्हें टैक्स वापसी का लाभ मिलने का प्रावधान था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब तक रिफंड होने का प्रावधान नहीं था। अब उसका मार्ग प्रशस्त हो गया है। चैंबर इसकी सराहना करता है और राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करता है।

उद्योगों के लिए विशेष सर्किल का आग्रह

महासचिव पवन शर्मा ने कहा कि चैंबर कई दिनों से प्रयासरत था और इस व्यवस्था को लागू कराने में प्रयासरत था। पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार और उपसमिति के चेयरमैन दीनदयाल वर्णवाल ने इसमें सकारात्मक सहयोग दिया है। उधर, बुधवार को चैंबर ने वाणिज्यकर विभाग के आयुक्त सह सचिव को पत्राचार कर उद्योगों के लिए विशेष सर्किल की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

जवान पर किया भुजाली से हमला

बाइक को झाड़ी में छिपाकर दोनों लुटेरे अपने घर निकल गए। छापामारी के क्रम में पुलिस लुटेरे अनूप के पास पहुंची तो पुलिस को देखते ही उसने एक जवान पर भुजाली से वार कर दिया। जवान की नाक कट गई। पूछताछ के क्रम में दोनों लुटेरों ने बताया कि चालक से लूटपाट करने से पहले उन्होंने हटिया जीआरपी के एक जवान से लूटपाट और मारपीट की थी।

अब अपने घर में ठहरा सकेंगे टूरिस्ट

{एक बार विभाग में स्कीम के तहत पर्यटन स्थल के आसपास आपका कराना होगा मकान है और उसमें एक से छह रूम हैं रजिस्ट्रेशन

एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के जिस कमरे में किट और खेल सामग्री रखी हुई है, उसमें ताला जड़ा हुआ है। खिड़की से देखने से पता चलता है कि इसमें स्पो‌र्ट्स शूज, स्पाइक, कुश्ती मैट, सॉक्स और अन्य चीजें शामिल हैं। खास बात ये है कि कमरे में रखे कई डिब्बे अंदर ही अंदर खाली हो चुके हैं, किट गायब हैं।

खेल विभाग के निदेशक ददन चौबे ने बताया कि खिलाड़ियों को खेल सामग्री और किट देने के लिए टेंडर निकालने की तैयारी चल रही है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सेंटरों में खिलाड़ियों को खेल सामग्री और किट दी जाएगी। उन्होंने पहले से खराब हो रही किट पर कुछ भी नहीं कहा।

भास्कर संवाददाता | रांची

अनूप ने कुसई कॉलोनी के शशि के साथ मिलकर मंगलवार की रात डीबडीह पुल के समीप हथियार के बल पर एक बाइक लूट ली थी। यह सरकारी बाइक जेएच01एबी 0967 रांची जोन के आईजी एमएस भाटिया के चालक बाहो उरांव की थी। चालक ने घटना की सूचना आईजी को दी। आईजी के आदेश पर डोरंडा थाना और जगन्नाथपुर थाना के साथ मिलकर आईजी के बॉडीगार्डों ने कुछ ही घंटे के बाद बाइक समेत दोनों लुटेरों को पकड़ लिया।

भास्कर संवाददाता | रांची

हॉकी खिलाड़ियों के नए जूतों की चूहों ने काटकर ऐसा हाल कर दिया।

प्रोसेस में है टेंडर

आईजी के चालक से लूटी थी बाइक

पर्यटन विभाग ने री लांच की बेड एंड ब्रेकफास्ट स्कीम

स्वर्ण जयंती सात घंटे लेट

रांची| दिल्ली से आने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती बुधवार को करीब साढ़े सात घंटे विलंब से रांची आई। इसका निर्धारित समय शाम 4.10 बजे है, जबकि यह रात 11.30 बजे के बाद पहुंची। इसी तरह जम्मूतवी एक्सप्रेस चार घंटे और कामाख्या एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आईं। जम्मूतवी सुबह 9.35 की जगह दोपहर डेढ़ के बाद और कामाख्या दोपहर 2.30 की जगह शाम 4.30 बजे आई। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण रास्ते में ट्रेनें धीमी गति से चल पा रही हैं। इसी कारण लेट हो रही हैं और यात्रियों को परेश्ानी उठानी पड़ रही है।

दरअसल इन स्कूलों की नियमावली में संशोधन होना था, जो नहीं हो सका। ऐसे में मानव संसाधन विकास विभाग ने यह निर्णय लिया है।

पहला है ये प्रयास

चैंबर के अनुसार, वाणिज्यकर विभाग के तहत विभिन्‍न सर्किलों में काफी संख्या में निबंधित व्यवसायी हैं। विभाग द्वारा हर शहर के सर्किल में उनके दुकान, प्रतिष्ठान और उद्योग के हिसाब से क्षेत्रवार बांटा गया है। चैंबर ने इस संबंध में पूर्व में सुझाव दिया था कि जिन क्षेत्रों में उद्योग अवस्थित हैं, उन्हें एक ही सर्किल में रखा जाए ताकि उस सर्किल में सिर्फ उद्योगों से संबंधित कार्य ही संपन्न हो सकें।

अभी है ये व्यवस्था

वर्तमान व्यवस्था के तहत विभाग द्वारा आवंटित सर्किलों में अलग-अलग सभी दुकान, प्रतिष्ठान और उद्योग सहित अन्य को रखा गया है। इससे विभाग को भी कार्य करने में कठिनाई होती है और कर भुगतानकर्ता को भी। इस ओर उचित ध्यान दिया जाए। उद्योगों के लिए विशेष सर्किल की व्यवस्था रांची, जमशेदपुर, धनबाद और रामगढ़ शहर के लिए की जाए।

मतदान केंदों का डीसी ने किया मूल्यांकन

रांची| डीसी विनय कुमार चौबे ने बुधवार को विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों का मूल्यांकन किया। इसमें अति संवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य मतदान केंद्रों को मूल्यांकन कर चिह्नित किया गया। उन्होंने इस दौरान सभी बीडीओ और थाना प्रभारियों को शून्य से 10 नंबर देते हुए माक्र्स देते हुए सभी केन्द्रों का मूल्यांकन करने के लिए कहा था। उसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई थी। एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे, एसडीओ अमित कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर इकबाल आलम की उपस्थिति में रिपोर्ट की समीक्षा कर मतदान केंद्रों का आकलन किया गया। मौके पर डीसी रूट चार्ट में संशोधन करने का निर्देश दिया।

{पर्यटकों को

{साइट पर जारी होंगे रजिस्ट्रेशन आकर्षित करना व सुविधा उपलब्ध कराने वालों के नाम व पते कराना उद्देश्य

तो आप टूरिस्ट को अपना कमरा किराए पर दे सकते हैं। इसके लिए मकान देने के इच्छुक व्यक्ति को टूरिज्म डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बेड एंड ब्रेकफास्ट स्कीम के तहत आम लोगों को यह सुविधा दी जाएगी। रांची में अभी तक इस स्कीम की लोगों को सही तरीके से जानकारी नहीं थी। इसे देखते हुए बुधवार को होटल अशोक में आयोजित वर्कशॉप में स्कीम की विशेषताओं से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े होटल अशोका में नई स्कीम की घोषणा करते पर्यटन विभाग के अधिकारी। एक्सपर्ट को अवगत कराया गया। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से स्कीम की जानकारी झारखंड के झारखंड के पर्यटन सचिव होटल और टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के विष्णु कुमार ने कहा कि संचालकों को दी गई। इस मौके पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने बेड एंड ब्रेकफास्ट स्कीम के तहत पर्यटन विभाग (भारत सरकार) के की दिशा में कई काम हो रहे झारखंड के जमशेदपुर में अभी तक एक निदेशक सागनिक चौधरी ने कहा कि हैं। पर्यटकों को अधिक से मात्र घर रजिस्टर्ड किया गया है। जबकि पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ अधिक आकर्षित करने के अन्य राज्यों में काफी लोग इस योजना का ही उनके ठहरने की सुविधा उपलब्ध लिए सरकार टूरिस्ट स्पॉट लाभ उठा रहे हैं। दिल्ली में कुल 331 लोग, कराना ही इस योजना का उद्देश्य है। जो को भी डेवलप कर रही है। यूपी में 383 और एमपी में 57 लोगों ने भी व्यक्ति अपने मकान का रजिस्ट्रेशन पर्यटकों को सही जानकारी रजिस्ट्रेशन कराया है। कराएगा उनका नाम और पता देश देने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भर के पर्यटन विभाग की वेबसाइट के तहत गाइड को भी दक्ष पर जारी किया जाएगा ताकि पर्यटक किया जा रहा है। उन्होंने इस स्कीम के तहत दो कैटेगरी में अपने सुविधा के अनुसार ठहरने की कहा कि होटल मैनेजमेंट के रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। सिल्वर और जगह फाइनल कर सकें। जेटीडीसी के क्षेत्र में भी लोगों के गोल्ड कैटेगरी बनाया गया है। सिल्वर एमडी सुनील कुमार ने कहा कि बेड कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक दक्ष करने की जरूरत है। को तीन हजार और गोल्ड कैटेगरी में पांच एंड ब्रेकफास्ट स्कीम पहले से लागू थी, टूरिज्म इंडस्ट्री में काफी हजार रुपए देने होंगे। लेकिन प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया था। संभावनाएं हैं। अब जोरदार प्रसार प्रसार किया जाएगा।

टूरिस्ट स्पॉट डेवलप कर रही सरकार अब तक एक घर रजिस्टर्ड

आवेदन फीस 3 से 5 हजार

बस स्टैंड की स्थिति से हैं परेशान

बस मालिकों ने की आंदोलन की घोषणा भास्कर संवाददाता| रांची

बिरसा मुंडा बस स्टैंड की दयनीय स्थिति के कारण बस मालिकों, {9 अगस्त को दुकानदार, मजदूरों निगम मुख्यालय आदि का काम का करेंगे घेराव चौपट हो गया है। इसके विरोध में रांची बस ओनर एसोसिएशन, खादगढ़ा मजदूर यूनियन, खादगढ़ा दुकानदार संघ ने 9 अगस्त को नगर

निगम सीईओ का घेराव करने की घोषणा की है। फिर भी सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि बस स्टैंड की स्थिति ऐसी है कि यात्री वहां आना नहीं चाहते। बूटी मोड़, रामगढ़ जाकर लोग बस पकड़ रहे हैं। स्टैंड में चारों ओर कीचड़ फैला हुआ है। जब यात्री हीं नहीं आएंगे तो रोजगार कहां से चलेगा।

किसानों काे फसल बचाने की सलाह

रांची| बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने बुधवार को मौसम के आधार पर किसानों और पशुपालकों को कई सलाह दीं। डॉ. एमके गुप्ता ने कहा कि इस मौसम में पशु को गला घोंटू, डकहा, लंगड़ा, खुरहा आदि रोगों से बचने के टीकाकरण आवश्यक कराएं। डॉ. एमके यादव ने कहा कि धान रोपा के समय पांच ग्राम डीएपी, पांच ग्राम एमओपी प्रति लिंटर पानी में घोलकर बिचड़ा की जड़ को पांच-छह घंटे भिगोकर रखना चाहिए। डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस मौसम में टमाटर की पत्तियां सिकुड़ने की संभावना रहती है। इसके लिए इमीडाइक्लोप्रिड कीटनाशक दवा का छिड़काव करें। सुशीला झा सुमन ने बताया कि रिडोमिल एमजेड 1.5 मिली एक लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।

शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा 28 अगस्त को अपग्रेड हाई स्कूल जैक ने जारी की अधिसूचना, 13 अगस्त से डाउनलोड होगा प्रवेश पत्र भास्कर संवाददाता | रांची

ले सकेंगे, जो झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2010 में इसी पद के लिए निकाले गए झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने अपग्रेड हाई विज्ञापन में आवेदन किए थे और जो अर्हता स्कूलों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के रखते हैं। साथ ही परीक्षा के लिए शपथ पत्र लिए पुनर्परीक्षा व विशेष परीक्षा की तिथि जैक में जमा किए हैं। घोषित कर दी है। परीक्षा 28 अगस्त को रांची जिले में 15 केंद्रों पर होगी। इसके लिए परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र 13 अगस्त से जैक जीव विज्ञान की रद्द परीक्षा के लिए भी की वेबसाइट जैक.निक.इन से डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे भी सकेंगे। इसमें वे अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, जो 29 नया प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से डाउनलोड अगस्त 2012 को आयोजित जीव विज्ञान की करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर परीक्षार्थी टॉल फ्री नंबर 18003456523 परीक्षा में शामिल हुए थे। वह परीक्षा जैक ने रद्द कर दी थी। इसके पर या दूरभाष नंबर 0651-6453345 पर साथ ही वे अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में हिस्सा कार्यावधि में संपर्क कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र करें डाउनलोड

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली पूर्वाह्न 10.00 से 1.00 बजे तक संचालित होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं दूसरी पाली अपराह्न 2.00 से 5.00 बजे तक होगी। इसमें विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है।


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.